दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, स्कूल पर उठे गंभीर सवाल
- Post By Admin on Nov 20 2025
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 16 वर्षीय दसवीं कक्षा के छात्र शौर्य पाटिल ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। बीते 18 नवंबर को हुई इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने कई शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करोल बाग निवासी शौर्य के पिता प्रदीप पाटिल के मुताबिक, उनका बेटा पिछले कई महीनों से स्कूल में शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कथित उत्पीड़न के कारण गहरे मानसिक दबाव में था। पाटिल ने पुलिस को बताया कि शौर्य अक्सर शिकायत करता था कि शिक्षक उसे छोटी-छोटी बातों पर डांटते, डराते और सबके सामने अपमानित करते थे। पिता के अनुसार, प्रिंसिपल और शिक्षकों से कई बार मौखिक शिकायत करने के बावजूद बच्चे के साथ व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।
घटना वाले दिन पिता कोल्हापुर में अपनी मां की सर्जरी के सिलसिले में गए हुए थे। शौर्य सुबह 7:15 बजे स्कूल के लिए घर से निकला था। दोपहर लगभग 2:45 बजे परिवार को सूचना मिली कि वह राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के नीचे घायल अवस्था में मिला है। उसे तुरंत बीएलके कपूर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि छात्र ने प्लेटफॉर्म नंबर 2 से छलांग लगाई थी।
घटना के बाद शौर्य के तीन सहपाठियों—अयान सचदेवा, दक्ष और अश्मीर—ने परिवार को बताया कि एक शिक्षक पिछले दिनों उसके माता-पिता को बार-बार फोन कर स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) जारी कराने की धमकी दे रहा था। वहीं, एक अन्य शिक्षक ने घटना वाले दिन यानी 18 नवंबर को कक्षा में उसके साथ कथित अभद्र व्यवहार किया। एफआईआर के अनुसार, इस दौरान प्रिंसिपल मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
मौके से मिले शौर्य के स्कूल बैग में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने परिवार से माफी मांगते हुए लिखा कि शिक्षकों के लगातार उत्पीड़न ने उसे इस कदम के लिए मजबूर किया। उसने अपने नोट में यह भी लिखा कि उसके अंग दान कर दिए जाएं और मांग की कि स्कूल के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो जिससे भविष्य में किसी और बच्चे को ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े।
फिलहाल पुलिस कई शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की जांच कर रही है। परिवार ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।