अवैध शराब मामले में 8 गिरफ्तार, एक बाईक जब्त

  • Post By Admin on Mar 02 2024
अवैध शराब मामले में 8 गिरफ्तार, एक बाईक जब्त

लखीसराय : उत्पाद टीम ने शनिवार को अवैध शराब के मामले में कार्यवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। इनमें दो बेचने वाले है जबकि बाकी सब पीने वाले हैं। इसे लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि एक बाईक भी जब्त किया गया है। साथ ही 5 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई तथा 0.375 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। जिले के कजरा थाना के कजरा गुमटी के निकट से तीन नशे की हालत में पकड़ाए है। जिनमें रूदल यादव, शाम्हो सरलाही बिन्द टोली निवासी, रामबिलास पासवान सूर्यगढ़ा वार्ड 16 निवासी के अलावा सूर्यगढ़ा के वार्ड एक निवासी प्रभु शामिल है। वहीं, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर से संतर मुहल्ला निवासी रामेश्वरी मांझी धंधेबाज पकड़ाया है। जबकि ओफापुर लखीसराय से अमहरा किशनपुर निवासी सोहन कुमार उर्फ सोहन रविदास धंधेबाज पकड़ाया है। जिले के कबैया थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर से राकेश कुमार वर्मा, मंसूरचक वार्ड निवासी को नशे की हालत में पकड़ा गया है। मौके पर से ही दोबारा महेश चौधरी बड़ी दरगाह निवासी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। जबकि झिझरिया पुल से सारे थाना क्षेत्र के बरबीघा वार्ड 4 निवासी संजय यादव को नशे की हालत में पकड़ा गया।