ऑपरेशन नॉरकोस के तहत 4.084 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

  • Post By Admin on May 12 2025
ऑपरेशन नॉरकोस के तहत 4.084 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन पर "ऑपरेशन नॉरकोस" के तहत आरपीएफ की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही से 4.084 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ पोस्ट किऊल के निरीक्षक प्रभारी प्रशांत कुमार कर रहे थे, जिनके साथ उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक कुमार सिंह और अपराध आंसूचना शाखा के आरक्षी विक्रम कुमार भी शामिल थे। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 40,000 रुपए बताई जा रही है।

घटना उस समय हुई जब ब्रह्मपुत्र मेल (गाड़ी संख्या 15658 अप) सुबह 10:35 बजे प्लेटफार्म संख्या-4 पर पहुँची। यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए आरपीएफ ने देखा कि एक व्यक्ति कोच अटेंडेंट की ड्रेस में एक दूसरे व्यक्ति को नीले रंग का बैग सौंप रहा था। संदेह होने पर जब बैग लेकर जा रहे व्यक्ति को रोका गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क जवानों ने उसे तुरंत दबोच लिया।

पूछताछ में उसकी पहचान सिकन्दर कुमार (23), निवासी लखीसराय के रूप में हुई। उसने बताया कि वह लखीसराय निवासी कुलदीप चौधरी के लिए काम करता है और यह बैग कोच अटेंडेंट से लेने आया था। कोच अटेंडेंट की पहचान संजोय दास, निवासी उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई।

मौके पर बुलाए गए मजिस्ट्रेट सुशील प्रताप सिंह की उपस्थिति में बैग की तलाशी ली गई। बैग से प्लास्टिक टेप से पैक दो बंडल मिले, जिनका कुल वजन 4.084 किलो निकला। तलाशी के दौरान सिकन्दर कुमार के पास से मोबाइल, चाभी और 1440 रुपए नकद, जबकि संजोय दास के पास से दो सिम वाला मोबाइल और 1180 रुपए नकद बरामद किए गए।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत जीआरपी किऊल को सुपुर्द कर दिया गया है। जीआरपी अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है। आरपीएफ की इस त्वरित और सटीक कार्यवाही से नशे के कारोबार का एक बड़ा प्रयास विफल हो गया, जिसकी स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।