अवैध शराब कारोबार मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Apr 18 2025
अवैध शराब कारोबार मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

लखीसराय : जिले में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, थाना हलसी के सांड़माफ गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी लक्ष्मी देवी को 3 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। यह कार्यवाही छोटी दुर्गा स्थान के पास की गई, जहां से पुलिस ने 06 लीटर अवैध विदेशी शराब की बरामदगी की।  

गिरफ्तार आरोपियों में विकाश कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। दोनों गोविन्द बिघा, वार्ड नंबर 14, थाना-लखीसराय के निवासी हैं और दोनों पर आरोप है कि वे अवैध विदेशी शराब का व्यापार कर रहे थे। पुलिस ने इन दोनों से 6 लीटर 'ब्लेंडर्स प्राइड' शराब और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।  

पुलिस ने बताया कि यह शराब एक स्थानीय नेटवर्क द्वारा बेची जा रही थी, जो जिले में अवैध शराब की तस्करी में शामिल था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।