मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर 25 बच्चों को मानव तस्करों से किया गया रेस्क्यू, 5 तस्कर गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 17 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से 25 बच्चों को रेस्क्यू किया और 5 तस्करों को गिरफ्तार किया। यह घटना मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर सुबह 7:25 बजे हुई, जब यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन (15228) अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी।
सूत्रों के अनुसार तस्करों ने बच्चों के माता-पिता को अच्छे पैसे का लालच देकर उन्हें ट्रेनों में बैठाया था। इस योजना के तहत बच्चों को ट्रेनों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर भेजा जाना था। तस्करों ने उन्हें विभिन्न बहाने बना कर ट्रेनों में बैठाया था ताकि वे अन्य स्थानों पर जा सकें।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ यशवंतपुर एक्सप्रेस के जनरल बॉगी में छापा मारा। इस दौरान 25 बच्चे तस्करों के चंगुल में फंसे हुए पाए गए। बच्चों की निशानदेही पर आरपीएफ ने तस्करों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी और यह दिखाता है कि रेलवे सुरक्षा बल मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों को रोकने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। हालांकि, इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी खड़े किए हैं, क्योंकि तस्करी का यह प्रयास एक बड़े हादसे से बचा।
आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और मामले की पूरी जांच की जा रही है। आरपीएफ ने सुनिश्चित किया कि भविष्य में इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए और कड़ी निगरानी रखी जाएगी।