15 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, जांच में जुटी पुलिस
- Post By Admin on Feb 26 2025

लखीसराय : बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की बरामदगी और इसके सेवन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में जिला उत्पाद पुलिस ने बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए अज्ञात अवस्था में 15 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इसके अलावा शराब सेवन के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद सब-इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के चरोखरा वार्ड संख्या 18 में छापेमारी कर स्थानीय निवासी स्व. प्रकाश केवट के पुत्र चंदन केवट को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वहीं, किऊल थाना क्षेत्र के बिच्छवे गांव के पास से ग्रीन लेबल ब्रांड की 750 एमएल की 20 बोतलें (कुल 15 लीटर) अज्ञात अवस्था में बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उत्पाद विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि बरामद शराब किसके लिए लाई गई थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है।