बेरोजगारी का आलम : नौकरी के नाम पर गवाएं लाखों रूपए
- Post By Admin on Jan 21 2023

जोधपुर : शहर के एक व्यक्त्ति के पुत्र को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लोगों ने डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए। ना तो नौकरी पर लगवाया और ना ही अब रकम लौटा रहे है। पीडि़त ने अब शास्त्रीनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ तफ्तीश आरंभ की है।
पुलिस ने बताया कि झालामंड निवासी पप्पूदास पुत्र माधुदास वैष्णव ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गत वर्ष उसको एमडीएम अस्पताल में चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी हितेश पुत्र भोलाराम प्रजापत एवं जब्बर सिंह पुत्र शैतानसिंह मिले थे। इन लोगों ने कहा कि उनकी एम्स में अच्छी जान पहचान है और अगर उसके बेरोजगार पुत्र को वहां पर नौकरी लगाना हो तो खर्चा करना पड़ेगा।
उनकी बातों में आकर उसने दोनों को समय समय पर करीब डेढ़ लाख रुपये की राशि अदा की। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो वे उसके पुत्र को एम्स में नौकरी पर लगा पाए और नहीं उसकी और से दी गई डेढ़ लाख रुपये की रकम लौटा रहे है। पुलिस ने अब धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।