सलमान खान माफी मांगे नहीं तो होगा आंदोलन, बिश्नोई समाज ने दी धमकी

  • Post By Admin on Oct 26 2024
सलमान खान माफी मांगे नहीं तो होगा आंदोलन, बिश्नोई समाज ने दी धमकी

जोधपुर : बिश्नोई समाज का गुस्सा सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। आज जोधपुर में समाज के लोगों ने सलमान खान का पुतला फूंककर अपना विरोध प्रकट किया।

बिश्नोई समाज ने सलीम खान के उस बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि काला हिरण शिकार मामले में उनका बेटा 'निर्दोष' है। सलीम खान के बयान से बिश्नोई समाज आहत हुई है। समाज के सदस्यों ने मांग की है कि सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में माफी मांगें।

बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विरोध-प्रदर्शन में समाज के कई लोग एकत्रित हुए। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सलमान खान ने काला हिरण का शिकार नहीं किया, तो उनके केस के लिए दिल्ली, मुंबई और जोधपुर से वकील क्यों बुलाए गए थे।

समाज ने चेतावनी दी है कि यदि सलमान खान माफी नहीं मांगते, तो सनातन हिंदू समाज की ओर से आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम बिश्नोई हैं, हम किसी को यूं ही बदनाम नहीं करते।"

समाज के सदस्यों ने यह भी स्पष्ट किया कि लॉरेंस बिश्नोई उनके समाज से हैं और सभी नियमों का पालन करते हैं। हाल ही में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिली थीं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।