जोधपुर बॉर्डर पर बीएसएफ की बड़ी सफलता, पाकिस्तान से ड्रोन से भेजी 7 करोड़ की हेरोइन जब्त
- Post By Admin on Aug 12 2025

जोधपुर : भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशे की तस्करी की कोशिश को बीएसएफ ने एक बार फिर नाकाम कर दिया। सोमवार देर रात जोधपुर के खजुआना इलाके में सीमा से लगभग ढाई किलोमीटर भीतर गिरे एक पैकेट से 1.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
बीएसएफ आईजी मदनलाल गर्ग ने बताया कि यह खेप करीब रात 1:30 बजे पड़ोसी मुल्क से ड्रोन के जरिए भेजी गई थी। अलर्ट जवानों ने मौके पर पहुंचकर हेरोइन को तुरंत कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से ड्रग्स की सप्लाई एक गंभीर समस्या है, विशेषकर पंजाब, गंगानगर, बीकानेर और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में। हालांकि, बीएसएफ के जवान हर बार इन कोशिशों को विफल करने में सफल रहते हैं।
आईजी गर्ग के अनुसार, बल के पास आधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम मौजूद हैं, जिनकी मदद से कई बार ड्रोन को गिरा दिया जाता है। जहां ड्रोन गिराया नहीं जा सकता, वहां गिरी हुई खेप को तुरंत जब्त कर लिया जाता है। उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग को भी सीमा सुरक्षा में अहम बताते हुए कहा कि उनकी सूचनाओं से कई बार बड़े स्तर की तस्करी रोकी गई है।
मार्च में भी बीएसएफ ने बीकानेर के 12 केएनडी ग्राम स्थित चक्र 3 केएनएम क्षेत्र से 3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये थी। उस ऑपरेशन में डीआईजी इंटेलिजेंस जोधपुर विदुर भारद्वाज के नेतृत्व में इंस्पेक्टर महेश चंद जाट, ताराचंद यादव, अजय कुमार पांडे और दीपक कुमार की टीम ने विशेष तलाशी अभियान चलाकर खेप जब्त की थी।