मोनालिसा के टेंट में जबरदस्ती घुसे युवक, फिर की ऐसी हरकतें
- Post By Admin on Jan 23 2025

प्रयागराज : अपनी नेचुरल ब्यूटी के चलते रातों-रात इंटरनेट की स्टार बनी महाकुंभ में मोतियों की माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले अब डर के साए में हैं। जानकारी के अनुसार हाल ही में उन्होंने आरोप लगाए हैं कि कुछ लोग जबरन उनके टेंट में घुस गए थे। हालांकि, इसपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। एक इन्फ्लुएंसर के वीडियो शेयर करने के बाद मोनालिसा रातों-रात फेमस हो गई थीं। वह मध्य प्रदेश के इंदौर से हैं।
मोनालिसा ने आरोप लगाए हैं कि लोग जबरदस्ती उनके साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहे थे। एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, कुछ लोग यहां जबरदस्ती मेरे पापा का नाम लेकर आए कि आपके पापा ने मुझे भेजा है। मैंने वहां मना किया कि मेरे पापा ने भेजा है तो मेरे पापा के पास ही जाओ। मैं नहीं भैया आपके साथ फोटो खिचवाऊंगी।
उतने में मेरे पापा आ गए। और मेरे पापा ने चिल्लाया कि तुम जबरदस्ती लड़की के पास कैसे आए। तब मैंने पूछा कि पापा क्या आपने इन्हें भेजा था, तो पापा ने मना किया कि मैंने नहीं भेजा बेटा उनको।'
उन्होंने आगे कहा, गुस्से में मेरा भाई उनका मोबाइल लेने गया और 9 लोगों ने मिलकर मारा मेरे भाई को। यहां लोगों को बोलने भी जाएं, तो शाम को बातें सुनाते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कहा कि अब मुझे भी डर लगता है कि यहां कोई नहीं है, कोई कुछ कर न दे। यहां लाइट नहीं है कुछ नहीं है, फिर भी लोग जबरदस्ती अंदर घुस आते हैं।
बता दे कि फेमस होने के बाद से ही लगातार उनके पास लोग फोटो और इंटरव्यू लेने के लिए आ रहे हैं। जिस वजह से उनकी माला की बिक्री खासतौर से प्रभावित हुई है। हाल ही में खबरें ये भी आई थीं कि उनके पिता ने लोगों से परेशान होकर उन्हें वापस घर भेज दिया है। हालांकि, बाद में मोनालिसा के दादा ने ही कथित तौर पर बताया था कि वह महाकुंभ मेला में ही हैं।