बंद मकान से पांच शव बरामद, सभी के शरीर पर गोली के निशान
- Post By Admin on Jan 20 2026
सहारनपुर : सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र स्थित कौशिक विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंद मकान के भीतर एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, मकान अंदर से बंद था और सभी शवों पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। मृतकों की पहचान अशोक, उनकी पत्नी अंजिता, मां विद्यावती और दो बेटे कार्तिक व देव के रूप में हुई है। बताया गया है कि अशोक तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत थे।
मौके से तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला सामूहिक आत्महत्या अथवा हत्या के बाद आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही इस सनसनीखेज घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।