वरिष्ठ नेताओं को पीछे हटकर नई पीढ़ी को सौंपना चाहिए नेतृत्व : नितिन गडकरी

  • Post By Admin on Jan 20 2026
वरिष्ठ नेताओं को पीछे हटकर नई पीढ़ी को सौंपना चाहिए नेतृत्व : नितिन गडकरी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने रिटायरमेंट और युवा नेतृत्व को अवसर देने पर जोर दिया। नागपुर में ‘विदर्भ-खासदार औद्योगिक महोत्सव’ के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गडकरी ने कहा कि जब कोई प्रणाली मजबूती से काम करने लगे और सुव्यवस्थित हो जाए, तो वरिष्ठ नेताओं को पीछे हटकर नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए।

गडकरी ने विशेष रूप से एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (AID) के अध्यक्ष आशीष काले द्वारा शुरू की गई ‘एडवांटेज विदर्भ’ पहल का उदाहरण देते हुए बताया कि युवा पीढ़ी को सक्रिय रूप से शामिल करना समय की मांग है। उन्होंने कहा, “जब नई पीढ़ी जिम्मेदारी संभालने लगे, तो वरिष्ठ नेताओं को धीरे-धीरे सक्रिय भूमिका से हटकर नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपना चाहिए। यह पीढ़ीगत बदलाव सभी के लिए लाभकारी है।”

उन्होंने ‘एडवांटेज विदर्भ एक्सपो’ का भी जिक्र किया, जो 6 से 8 फरवरी तक नागपुर में आयोजित होगा और अब अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य विदर्भ क्षेत्र को देश के औद्योगिक मानचित्र पर एक सशक्त और उभरते हुए विकास केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

इस एक्सपो में कपड़ा, प्लास्टिक, खनिज, कोयला, विमानन, लॉजिस्टिक्स, आईटी, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स, रक्षा, रियल एस्टेट, नवीकरणीय ऊर्जा और स्टार्टअप सहित विविध क्षेत्रों के उद्योग भाग लेंगे। गडकरी ने कहा कि उद्योग, कृषि और सेवा क्षेत्रों का संतुलित विकास क्षेत्रीय समृद्धि के लिए आवश्यक है और इस मंच के माध्यम से विदर्भ के नवोन्मेषी उद्यमियों को साझा अवसर प्रदान किए जाएंगे।