राममंदिर ध्वजारोहण : अभिजीत मुहूर्त में लहराएगा केसरिया ध्वज
- Post By Admin on Nov 25 2025
अयोध्या : श्रीराम और माता सीता की विवाह पंचमी के पावन अवसर पर राममंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए। अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराया जाएगा, जिसमें चमकते सूर्य और कोविदारा वृक्ष की आकृति उकेरी गई है।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से मंदिर तक बढ़ते हुए पीएम मोदी के स्वागत में बड़ी संख्या में महिलाएं, छात्र और स्थानीय नागरिक एकत्र हुए और ‘जय श्री राम’ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लगभग एक किलोमीटर का रोड शो भी किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री वीवीआईपी गेट से होते हुए राममंदिर परिसर में प्रवेश कर ध्वजारोहण स्थल की ओर बढ़े। इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ रहे।
समारोह से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रभु श्रीराम भारतवर्ष की आत्मा, चेतना और गौरव का आधार हैं। मेरे लिए यह परम सौभाग्य है कि 25 नवंबर को सुबह 10 बजे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन का अवसर मिलेगा। दोपहर 12 बजे रामलला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज के विधिवत आरोहण के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनूंगा। यह ध्वज भगवान श्रीराम के तेज, शौर्य, आदर्शों तथा हमारी आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। जय श्री राम।”
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा ट्रस्ट के सभी न्यासी उपस्थित रहेंगे। बड़ी संख्या में संत-महात्मा भी इस अवसर के साक्षी बनेंगे।