क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के गंगा स्नान पर भड़के यति नरसिंहानंद
- Post By Admin on Jan 03 2025

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा स्नान के बाद चर्चा में आए क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के बारे में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और प्राचीन मन्दिर के महंत यति नरसिंहानंद ने तीखी टिप्पणी की है। यति नरसिंहानंद ने कहा है कि कैफ का गंगा में स्नान “बहुत गलत” हुआ है और महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि महाकुंभ हिन्दू धर्म का पवित्र आयोजन है और मुस्लिमों को यहाँ प्रवेश नहीं करना चाहिए।
महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन होनी चाहिए : नरसिंहानंद
नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि महाकुंभ हिंदुओं का पवित्र स्थल है और यह आयोजन विशेष रूप से हिंदुओं के लिए है। उन्होंने कहा, “अगर कहीं खाना बनाने में थूक मिलाया जा रहा है, तो ऐसी घटनाओं को रोकने की जरूरत है। कुंभ पवित्र स्थल है और यहाँ मुस्लिमों की एंट्री पर रोक लगनी चाहिए।” यह बयान विवादों में घिर सकता है, क्योंकि धार्मिक समरसता और सहअस्तित्व के मुद्दे पर यह टिप्पणी समाज में ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे सकती है।
वक्फ पर भी विवादित बयान : पाकिस्तान जाने की दी सलाह
नरसिंहानंद ने वक्फ को लेकर भी अपना विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग वक्फ की मांग कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उनका कहना था, “हमसे धर्म के नाम पर बटवारा करके जमीन ले ली गई है, अब किस बात का वक्फ रह गया?”
मोहन भागवत पर भी हमला, “वे भगवान नहीं हैं”
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत के एक बयान पर भी नरसिंहानंद ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “मोहन भागवत कोई भगवान नहीं हैं।” साथ ही, नरसिंहानंद ने हिंदू मंदिरों की वसूली पर भी जोर दिया और कहा कि हिंदू मंदिरों को वापस लिया जाना चाहिए।
सऊदी अरब में काबा स्थल को लेकर दावा
नरसिंहानंद गिरि ने यह भी दावा किया कि सऊदी अरब में स्थित काबा स्थल पहले हिंदू मंदिर था। उन्होंने कहा, “हिंदुओं के मंदिरों को ढूंढा जाना चाहिए और उन्हें वापस लिया जाना चाहिए।”