उड़ीसा रेल हादसा : अब तक 288 की मौत, 900 घायल

  • Post By Admin on Jun 03 2023
उड़ीसा रेल हादसा : अब तक 288 की मौत, 900 घायल

बालासोर : बीते शुक्रवार की शाम देश के लिए कभी न भुलाई जानेवाली दुखद शाम बन गई. ओडिशा के बालासोर शुक्रवार की शाम हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना ने लोगों का दिल दहला दिया. एक साथ तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई. बालासोर में बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की घातक ट्रेन दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुई. जानकारी के अनुसार 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल की पटरियों पर गिर गए. पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.

इस रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 288 पहुंच गई है जबकि घायलों की संख्या 900 है. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. घायल यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज, सोरो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गोपालपुर और खांटापाड़ा के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. रेल मंत्री ने घटना स्थल का दौरा भी किया और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

बालासोर रेल हादसे पर पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की है. बैठक में हादसे की जगह चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की गई. पीएम मोदी आज खुद भी हादसे की जगह जाने वाले हैं.