गुवाहाटी में रिलायंस के नए कैम्पा और बेवरेजेज बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन

  • Post By Admin on Feb 22 2025
गुवाहाटी में रिलायंस के नए कैम्पा और बेवरेजेज बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के नए कैम्पा और बेवरेजेज बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक प्लांट रिलायंस और असम के प्रतिष्ठित व्यावसायिक समूह जेरिको के संयुक्त प्रयास से स्थापित किया गया है। इस पहल को राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।  

पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट

करीब 6 लाख वर्ग फुट में फैले इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 10 करोड़ लीटर कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और 18 करोड़ लीटर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर तक है, जिससे बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा किया जा सकेगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस यूनिट में 600 बोतल प्रति मिनट (BPM) की कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक लाइन और 583 BPM की पानी उत्पादन लाइन मौजूद है।  

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "कैम्पा ब्रांड के उत्पाद आम जनता को किफायती दरों पर मिलेंगे, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। यह ब्रांड गुणवत्ता के मामले में भी वैश्विक मानकों पर खरा उतरता है। मुझे विश्वास है कि यह ब्रांड और मजबूत होगा तथा अपना विस्तार करेगा। यह प्लांट असम के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगा। यह दिखाता है कि भारतीय ब्रांड भी वैश्विक ब्रांड्स को टक्कर देने में सक्षम हैं।"

स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीओओ केतन मोदी ने कहा, "गुवाहाटी प्लांट का उद्घाटन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस प्लांट से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा। यह कदम भारत के पारंपरिक ब्रांड्स को पुनर्जीवित करने और सतत विकास को बढ़ावा देने की हमारी रणनीति का हिस्सा है।"

असम को बनाया जाएगा मैन्युफैक्चरिंग हब

जेरिको फूड्स एंड बेवरेजेज एलएलपी के संस्थापक आशीष अग्रवाल ने कहा, "यह प्लांट असम को एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम यहां से बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पादों का निर्माण करेंगे, जिससे क्षेत्र की खाद्य और पेय पदार्थ उद्योग को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।"

इस प्लांट में कैम्पा कोला, कैम्पा ऑरेंज, कैम्पा लेमन, पावर अप और इंडिपेंडेंस वॉटर जैसे लोकप्रिय उत्पादों का निर्माण होगा। असम, पूर्वोत्तर भारत और उत्तर बंगाल की उपभोक्ता मांग को प्राथमिकता देते हुए यह प्लांट अन्य राज्यों को भी आपूर्ति कर सकेगा।  

इस विस्तार के साथ, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड भारतीय उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले पेय उत्पाद उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को और मजबूत कर रहा है। यह प्लांट स्वदेशी उत्पादन क्षमता का उपयोग कर वैश्विक स्तर के उत्पादों को भारतीय बाजार में लाने की RCPL की रणनीति का हिस्सा है।