भारत स्वाभिमान पतंजलि परिवार का मनाया गया 30वां स्थापना
- Post By Admin on Jan 06 2025

लखीसराय : बीते रविवार को नया बाजार लाली पहाड़ी के नजदीक विश्वनाथपुरम स्थित नाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारत स्वाभिमान (पतंजलि परिवार) लखीसराय का 30वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन का नेतृत्व भारत स्वाभिमान लखीसराय के जिला प्रभारी नाथ अमिताभ जी ने किया। कार्यक्रम में सत्संग, यज्ञ हवन और योग महात्म्य पर विस्तार से चर्चा की गई। यज्ञाचार्य के रूप में जिला सह प्रभारी ज्वाला ने संगठन के सभी सदस्यों को यज्ञ हवन और विभिन्न वैदिक मंत्रोचारण के माध्यम से समारोह में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला प्रभारी नाथ अमिताभ ने बताया कि 5 जनवरी 1995 को पतंजलि न्यास की स्थापना हरिद्वार में स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के मार्गदर्शन में की गई थी। इस स्थापना का उद्देश्य स्वस्थ, समृद्ध और रोगमुक्त भारत की कल्पना थी। किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी आनंदी मंडल ने आयुर्वेद की हमारी ऋषि परंपरा पर विस्तार से चर्चा की। वहीं, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार ने संस्थान और संगठन की स्थापना तथा इसके विस्तार के संकल्प "स्वस्थ भारत से समृद्ध भारत" पर अपनी बात रखी। योग महात्म्य पर संबोधन देते हुए युवा भारत के जिला प्रभारी विभीषण ने "शून्य से शिखर तक" की संकल्पना की जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला सह प्रभारी भाई रणजीत, बहन बिंदु कुमारी, स्नेहलता, बेबी देवी, विमल देवी सहित कई गणमान्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों द्वारा सर्व समाज के कल्याण के लिए अपने कार्यों को संगठन और राष्ट्रहित में समर्पित करने का संकल्प लेकर हुआ।