पुराना मोबाईल लाएं और नया लेकर जाएं, लक्ष्मी कम्युनिकेशन से मिलेगा लाभ
- Post By Admin on Feb 22 2024
.jpg)
लखीसराय : आज स्मार्ट फोन हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। छोटे से छोटे गांव में भी अब हर कोई स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने लगा है। स्मार्टफोन के प्रति लोगों के रुझान की वजह से ही अब हर गांव हर शहर में बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्मार्ट फोन की दुकानें खुलने लगी हैं। इसी क्रम में लखीसराय जिला के पुरानी बाजार में एनएच 80 पर विद्यापीठ चौक स्थित डीआरएस टावर में लक्ष्मी कम्युनिकेशन नाम से प्रतिष्ठान खुल गया है। जिसका गुरुवार को विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया है।
लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से प्रतिष्ठान के मालिक द्वारा अलग-अलग फोन की खरीददारी या पुराने फोन को बदलने पर आकर्षक छूट दी जा रही है। इस प्रतिष्ठान द्वारा 29 फरवरी तक खरीदारी करने पर निश्चित आकर्षक उपहार घोषणा की गई है। बतौर उपहार ग्राहकों को स्मार्ट वॉच, ईयर बड्स, नेक बैंड, टी सेट आदि मिल सकता है। एप्पल, सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रीयल मि, रेडमी, वन प्लस, इंफिनिक्स, टेक्नो, मोटो, पोको आदि सभी ब्रांडेड कंपनी का फोन यहां लोन पर उपलब्ध है। घरेलू सामग्री में टीवी, फ्रीज, कूलर, गीजर, वाशिंग मशीन, आयरन, मिक्सर ग्राइंडर भी लोन पर मिलता है। मोबाइल एक्सेसरीज में चार्जर, ग्लास, कवर, यूवी ग्लास भी उपलब्ध है। पुराने फोन बदलने की सुविधा के साथ ही यूज्ड फोन खरीद-बेच की भी व्यवस्था है।