विश्वकर्मा पूजा को लेकर ऑटो बाजार में आई तेजी

  • Post By Admin on Sep 16 2024
विश्वकर्मा पूजा को लेकर ऑटो बाजार में आई तेजी

दिल्ली : त्योहार को लेकर फोर और टू व्हीलर गाड़ियों की अच्छी बुकिंग हुई है I 15 सितंबर तक लगभग 860 टू व्हीलर और 325 फोर व्हीलर की बुकिंग हो चुकी है I बुकिंग अभी भी चल रही है I 17 सितंबर तक कुछ और गाड़ियों की भी डिलेवरी दी जायेगी I इधर ऑटोमोबाइल कंपनियां भी ग्राहकों को तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही हैं I कोई एक्सचेंज ऑफर तो कोई फ्री एसेसरीज तो कोई विशेष डिस्काउंट दे रहे हैं I

ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुछ मॉडल की लंबी वेटिंग चल रही है I मारुति की एक्सक्रॉस, ग्रांड विटारा की मार्केट में खूब मांग है I वहीं बोलेनो, डिजायर, अर्टिका की अच्छी बुकिंग है I साथ ही हुंडई की वेन्यू और क्रेटा की भी मार्केट में खूब डिमांड है I इसके अलावा एक्सटर आदि मॉडल की भी बुकिंग हुई है I महिंद्रा की एक्सयूवी थ्री एक्सो के विभिन्न मॉडल की दो से छह माह की वेटिंग चल रही है I वहीं स्कॉर्पियो एन की अच्छी डिमांड है I टोयटा की हाईक्रॉस, इनोवा और फॉरच्यूनर की भी खूब मांग है I इसके अलावा कीया, टाटा और रिनॉल्ट के वाहनों की भी अच्छी डिमांड है I

गाड़ियों की बुकिंग पहले से की जा चुकी हैं I टू व्हीलर में हीरो की 150,  होंडा की 280,  टीवीएस की 250 और बजाज की 180 गाडियाँ प्री बूक्ड हैं I वहीं इनफिल्ड और बैटरी गाड़ियों की भी अच्छी बुकिंग है और फोर व्हीलर में मारुति की 125, महिंद्रा की 100, हुंडई की 70, टोयटा की 30नोट, रिनॉल्ट और कीया की अच्छी बुकिंग है I