युवा शक्ति ने किया बिहार बंदी का आह्वान

  • Post By Admin on Jan 11 2025
युवा शक्ति ने किया बिहार बंदी का आह्वान

मुजफ्फरपुर : बीते शुक्रवार को युवा शक्ति मुजफ्फरपुर बिहार द्वारा बिहार बंद के पूर्व बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वेद प्रकाश ने की। इस बैठक में 70वीं बीपीएससी परीक्षा में धांधली की उच्च स्तरीय जांच एवं पुनः परीक्षा की मांग को लेकर आगामी बिहार बंद के समर्थन में रणनीतियाँ और तैयारी पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान वेद प्रकाश ने कहा कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई कथित धांधली के खिलाफ सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद बुलाया गया है और मुजफ्फरपुर जिले में भी बंदी कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। वेद प्रकाश ने मुजफ्फरपुर जिले के समस्त युवाओं से अपील की कि वे युवा दिवस के अवसर पर अपने अधिकारों और बेहतर भविष्य की खातिर मुजफ्फरपुर बंदी का पूर्ण समर्थन करें। उन्होंने अभिभावकों, सामाजिक संगठनों और महिलाओं से भी इस आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया ताकि युवाओं के हित में और आगामी निष्पक्ष परीक्षा की सुनिश्चितता को लेकर यह बंदी सफल हो सके।

इस दौरान नेता राकेश कुमार गुड्डू ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह बंद पूरी तरह से छात्रों के भविष्य को लेकर सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बंदी को युवाओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है और यह आंदोलन छात्रहित में पूरी ताकत से जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम में रजनीश शाही, आशा देवी, प्रभात रंजन, सत्यनारायण यादव, रामबच्चन मालाकार, आलोक शर्मा, रमेश तिवारी, ओंकारनाथ चौधरी, मो. शमशुल हक, गुड़िया देवी समेत अन्य साथी शामिल रहे।