युवा महोत्सव कार्यक्रम स्थगित, बाढ़ के कारण 27 एवं 28 सितंबर का आयोजन टला

  • Post By Admin on Sep 26 2024
युवा महोत्सव कार्यक्रम स्थगित, बाढ़ के कारण 27 एवं 28 सितंबर का आयोजन टला

लखीसराय : राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 के तहत 27 और 28 सितंबर को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय युवा महोत्सव बाढ़ के चलते फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर कार्यक्रम स्थगन की जानकारी देते हुए कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि जल्द ही नए सिरे से महोत्सव की तारीख तय की जाएगी।

हालांकि, कला संस्कृति विभाग और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा कलाकारों के निबंधन का कार्य जारी रहेगा, और युवाओं को 25 सितंबर की निर्धारित तिथि के बाद भी निबंधन का अवसर प्रदान किया जाएगा।

हर साल इस युवा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले आदिवासी नृत्य से जुड़े कलाकार इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन बाढ़ के कारण उनकी उमंगों पर फिलहाल रोक लग गई है। कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं, और खेल भवन में प्रतियोगिताओं का आयोजन होना था।

इस महोत्सव में 15 से 29 वर्ष की आयु के सभी कलाकार, चाहे वे शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े हों या नहीं, भाग ले सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर तय की गई थी, जिसे फिलहाल चालू रखा गया है।

प्रतियोगिता के माध्यम से कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन समूह लोकनृत्य, समूह गायन, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता, वाद-विवाद, लघु और एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, वाद्य वादन, हारमोनियम संगत, मूर्तिकला और फोटोग्राफी जैसे क्षेत्रों में कर सकते हैं। इन कलाओं का आकलन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मापदंडों के अनुसार किया जाएगा।