तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए युवक की मौत
- Post By Admin on Jan 09 2023

मीरजापुर: देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरकछा स्थित बीएचयू कैंपस के पास रविवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के सुरेकापुरम निवासी अभिषेक (30) पुत्र ब्रह्मदास मोटरसाइकिल पर सवार होकर मड़िहान से अपने घर सुरेकापुरम आ रहा था। बीएचयू कैंपस के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय भेजा, जहां परिक्षण के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।