बारिश में नहा रहे युवक की वज्रपात से मौत

  • Post By Admin on Jul 10 2024
बारिश में नहा रहे युवक की वज्रपात से मौत

लखीसराय : सदर थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला में बुधवार की दोपहर हुई वर्षा के दौरान अचानक हुई वज्रपात की घटना में छत पर बारिश में भींग रहे 25 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

मृतक युवक बेगूसराय के छोटी बलिया का रहने वाला था। जिसकी पहचान ललन साह के पुत्र राहुल कुमार के तौर पर हुई है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। बारिश के दौरान छत पर पति-पत्नी दोनों साथ में भींग रहे थे। इसी बीच वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आ जाने से राहुल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।