युवा राजद ने दिया शहीद द्वार पर एकदिवसीय धरना

  • Post By Admin on Jun 23 2024
युवा राजद ने दिया शहीद द्वार पर एकदिवसीय धरना

लखीसराय : आरक्षण रद्द किए जाने एवं सरकार के विरोध में युवा राजद के द्वारा रविवार को लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित शहीद द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष विनय कुमार साहू ने की।

मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरक्षण को रहने दिया जाए। लंबी मेहनत के नतीजे के बाद जातीय जनगणना की बात सामने आई थी। लेकिन साजिश से इसे फिर से समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। हम इसका विरोध करते है। वहीं, मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार दास ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन भाजपा की नीतियों के खिलाफ किया गया है। जिसकी जितनी आबादी है उसे उस हिसाब से आरक्षण मिलनी चाहिए।

इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष चंदन कुमार साहू के अतिरिक्त लखीसराय नगर अध्यक्ष उमेश चौधरी, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, महासचिव विराज कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष सचिन यादव, अजय यादव, नौशाद अंसारी, विवेक राज, दीनानाथ कुमार सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल हुए।