यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लोग पैसे और जाति के बल पर होंगे इकट्ठा : प्रशांत किशोर
- Post By Admin on Nov 30 2024

पटना : आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी यात्रा को लेकर तीखा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार यात्रा में जो भीड़ दिखाई देगी। वह पैसे और जाति के आधार पर इकट्ठी की जाएगी लेकिन इससे बिहार की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि “काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती” और जनता अब इस प्रकार की राजनीति से प्रभावित नहीं होने वाली है।
प्रशांत किशोर ने अपनी टिप्पणी में कहा, “नीतीश कुमार आप कोई भी यात्रा कर लीजिए, समाधान यात्रा जैसी पहल से बिहार की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।” उन्होंने बिहार में पिछले 30 वर्षों से नीतीश और लालू यादव के शासन को लेकर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि इन 30 वर्षों में न तो गरीबी कम हुई, न पलायन रुका, न शिक्षा व्यवस्था में कोई सुधार हुआ और न ही रोजगार के अवसर बढ़े।
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि अब जनता इतनी बेवकूफ नहीं है कि वह ऐसे जमीनी मुद्दों से अनजान रहे। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से पूछा, “आप किस समाधान या विश्वास की बात कर रहे हैं?” उनका यह बयान नीतीश कुमार की आगामी यात्रा को लेकर एक कटाक्ष था। जिसका उद्देश्य बिहार की जनता को यह एहसास दिलाना था कि केवल यात्रा करने से राज्य की समस्याओं का हल नहीं निकलेगा।
प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान दिखने वाली भीड़ को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। उनका कहना था कि लोग यात्रा में शामिल हो सकते हैं लेकिन यह भीड़ केवल पैसे और जाति के आधार पर जुटाई जाएगी। जिससे बिहार की असली समस्याओं का समाधान नहीं होने वाला है।
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं। प्रशांत किशोर का यह बयान उस राजनीतिक माहौल का हिस्सा है। जिसमें राज्य के विकास और शासन को लेकर बड़ी बहस जारी है।