यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी डबल डेकर बस, तीन लोगों की मौत
- Post By Admin on Feb 27 2023
मथुरा : मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे है. 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सुचना मिलने पर खुद डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
कहा जा रहा है कि रविवार रात लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर डबल डेकर बस यमुना एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से होते हुए बिहार जा रही थी. तभी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में एक बच्चा सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 17 लोग घायल बताए जा रहे है. यह हादसा एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन संख्या 88 के पास हुआ है. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि बस पलटने से नोएडा से आगरा लाइन पूरी तरह से जाम हो गई. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को साइड करवाया गया.