प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य मे देखने को मिला सुधार, भक्तों को दिए दर्शन
- Post By Admin on Oct 14 2025
उत्तरप्रदेश : बीते कुछ दिनों से संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य गड़बड़ चल रहा था। अब प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिला है। स्वास्थ्य को लेकर तमाम अफवाहों के बीच प्रेमानंद महाराज ने आश्रम केली कुंज से निकलकर सोमवार को भक्तों को दर्शन दिए। उनके दर्शन कर हजारों भक्त भावुक हो गए और राधे राधे के जमकर जयकारे लगे। संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को कुछ दिनों तक उनके स्वास्थ्य को लेकर बंद कर दिया गया था। संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अचानक बंद होने से उनके भक्त मायूस और चिंतित हो गए थे। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण प्रेमानंद महाराज बीते कुछ दिनों से पदयात्रा पर नहीं निकले हैं।
4अक्टूबर से महाराज जी की रोकी गई थी पदयात्रा
महाराज प्रेमानंद के अनुयायियों ने बताया था कि 4 अक्टूबर से उनकी पदयात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है ताकि उन्हें आराम मिल सके। महाराज जी के आश्रम की ओर से 8 अक्टूबर को भी एक संदेश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि उनका का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है, कृपया उनके बारे में कोई भी भ्रामक खबर या वीडियो को साझा न करें। गुरुदेव पूर्ववत अपनी दैनिक दिनचर्या में ही स्थित हैं। केवल प्रातः कालीन पदयात्रा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया हैं।
अफवाहों पर न करें भरोसा
भक्तों ने साफ किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, जिसमें महाराज जी के हाथ पर पट्टी बंधी दिख रही है वो तीन से चार साल पुराना है। ऐसे में इसे लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रम फैलाने से बचने की अपील की गई है।
महाराज जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा कर रहे भक्त
प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए जगह जगह भक्त भजन-कीर्तन कर रहे हैं। हवन यज्ञ किए जा रहे हैं। मंगलवार को उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए अजमेर ख़्वाज़ा गरीब नवाज की दरगाह में चादर चढ़ाकर दुआ भी की गई।