विश्व युवा परिषद की प्रदेश प्रवक्ता खुशबू कुमारी ने बीपीएससी परीक्षा तिथि को बढ़ाने की उठाई मांग

  • Post By Admin on Dec 12 2024
विश्व युवा परिषद की प्रदेश प्रवक्ता खुशबू कुमारी ने बीपीएससी परीक्षा तिथि को बढ़ाने की उठाई मांग

पटना : विश्व युवा परिषद की प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी खुशबू कुमारी ने बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) की आगामी प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि को पुनः निर्धारित करने की मांग की है। उन्होंने बीपीएससी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि आगामी 13 दिसंबर को होने वाली बीपीएससी की परीक्षा को स्थगित किया जाए क्योंकि इसी दिन आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की भी परीक्षा आयोजित की गई है। जिससे लाखों छात्रों को दोनों परीक्षाओं में से किसी एक में भी बैठने का अवसर नहीं मिलेगा।

खुशबू कुमारी ने अपने पत्र में कहा कि एक ही दिन दोनों महत्वपूर्ण परीक्षाएं होने से लाखों छात्रों के लिए यह एक कठिन स्थिति बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों छात्रों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है और अब वे इस स्थिति में हैं कि एक परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। इस तरह से छात्रों का भविष्य एक झटके में प्रभावित होगा। जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।

खुशबू कुमारी ने बीपीएससी आयोग से तत्काल इस पर संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर आयोग ने इस मुद्दे पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया और दोनों परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतराल नहीं दिया, तो विश्व युवा परिषद सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होगी।

खुशबू कुमारी ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा माफिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतियोगी छात्रों को शिक्षा माफिया और एक ध्वस्त व्यवस्था का सामना करना पड़ता है। यदि सरकार चाह ले तो पेपर लीक की समस्या का समाधान किया जा सकता है लेकिन दुर्भाग्य से राज्य सरकार खुद इस धांधली में शामिल रहती है।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए विश्व युवा परिषद द्वारा संचालित छात्र सेना, भारतीय राष्ट्रीय छात्र परिषद्, राष्ट्रीय छात्र दल, प्रतियोगी छात्र परिषद् और राष्ट्रीय छात्र बल मिलकर एक दिन शिक्षा क्रांति लाकर नया बिहार बनाएंगे।