एक मुख्यधारा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

  • Post By Admin on Jul 09 2024
एक मुख्यधारा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

लखीसराय : मंगलवार को सिविल सर्जन लखीसराय की अध्यक्षता में एक मुख्यधारा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों से आए जिला स्तरीय प्रतिनिधि पदाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार से आए रिटेनर अधिवक्ता ने जिला में एचआईवी संक्रमण एवं एड्स के साथ जी रहे लोगों, इनके प्रभावित बच्चों और अत्यधिक जनसंख्या वाले को क्रमशः सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों एवं योजनाओं से लाभान्वित किए जाने, कानूनी संरक्षण उपलब्ध कराने और उनके प्रति हो रहे भेदभाव को खत्म किए जाने हेतु एक प्लेटफार्म पर बैठक किया गया।

सिविल सर्जन, लखीसराय ने कार्यक्रम की उद्घाटन करते हुए कहा कि जिला के सभी एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु सभी विभागों से संपर्क कर किया जाएगा जिससे कि सभी संक्रमित लोगों को मुख्य धारा में लाया जा सके।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सीतेश सुधांशु ने बड़े ही विस्तार से एचआईवी संक्रमित लोगों के हितार्थ बनाए गए इस अधिनियम को समझाया। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम सभी नियोजन संस्था एवं नियोजन इकाईयों से भेदभाव रहित व्यवहार अपनाने पर बाल देता है। यदि किसी परिस्थिति में नियम का उल्लंघन पाया जाता है तो व्यक्ति सजा/आर्थिक दण्ड अथवा दोनों का भागी होगा।

जबकि उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, लखीसराय ने आश्वस्त किया कि सदर अस्पताल में आने वाले सभी व्यक्तियों के साथ भेदभाव रहित व्यवहार एवं नियमानुकूल उपलब्ध निःशुल्क जांच सेवाएं दी जाएगी। जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी, लखीसराय ने कहा कि एचआईवी संक्रमित जरुरतमंद लोगों को नियमानुसार रक्त की उपलब्धता के आधार पर निःशुल्क रक्त आपूर्ति की जाएगी।

रेलवे विभाग से आए प्रतिनिधि से अनुरोध किया गया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को उनके नियमित एआरभी दवा सेवन हेतु संबंधित एआरटी सेंटर तक आने जाने हेतु रियायती निःशुल्क यात्रा प्रमाण पत्र दिया जाय। श्रम अधीक्षक कार्यालय से आए प्रतिनिधि पदाधिकारी से अनुरोध किया गया कि संक्रमित परिवार के सदस्यों हेतु श्रम कार्ड उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया गया।

जिला नियोजन पदाधिकारी कार्यालय से आए प्रतिनिधि पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि नेशनल सर्विस कैरियर पोर्टल में जाकर कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ ले सकता है। एलडीएम लखीसराय के द्वारा ये आस्वस्त किया गया कि परवरिश के अंतर्गत सभी जरूरत लोगों का संयुक्त बैंक खाता खोला जा रहा है।