एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तहत कार्यशाला आयोजित
- Post By Admin on Feb 17 2024
.jpg)
लखीसराय : शनिवार को जिले के एक निजी होटल के सभागार में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस फेज: टू परियोजना के तहत जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, लखीसराय के बैनर तले बाल विवाह, बाल श्रम मुक्त, बाल यौन शोषण मुक्त अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सदर प्रखण्ड सहित लखीसराय के सुदूर गांव से अनेक पंडित, मौलवी, धर्म-गुरुओं व मिडिया-बंधुओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। सर्व प्रथम कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत और विषय प्रवेश कराते हुए लखीसराय के बाल-श्रम पदाधिकारी आशीष-रंजन ने कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे मे विस्तृत जानकारी साझा किया। आगत अतिथियों को संस्थान के संयोजक सूर्य चटर्जी, दिप्ती कुमारी व अकाउंटेंट पप्पू यादव के द्वारा अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
आगत अतिथि ने देश में चलाए जा रहे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में पंडितों व धर्म गुरुओं के द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम से होने वाले नुकसान के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि बाल विवाह व बाल यौन शोषण समाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध भी है। कहीं भी बाल विवाह, बाल श्रम और बाल यौन शोषण से जुड़ी घटना हो तो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय परियोजना चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, पुलिस हेल्प लाईन 112 और बचपन बचाव आंदोलन हेल्प लाइन नम्बर 18001027222 पर गोपनीय सूचना देने की जानकारी साझा की। संस्था के कोऑर्डिनेटर सूर्य चटर्जी ने बाल विवाह, बाल श्रम व बाल यौन शोषण जैसे समाजिक जटिल मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन जागरूकता शासन, संस्थान और आम नागरिक के साझा प्रयास से ही इन संवेदनशील समाजिक कुरीतियों को मिटाया जा सकता है। वहीं, श्रम संसाधन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे निर्माण श्रमिकों के लिए 18 प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला तो दूसरी और जिला बाल संरक्षण ईकाई के द्वारा अनाथ बच्चों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से जुड़ने हेतु सम्बन्धित विभाग से संपर्क कर लाभान्वित होने के लिए उपस्थित जन समूह को प्रेरित किया। सामाजिक कार्यकर्ता ज्वाला जी ने संस्थान के कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान बच्चे के कल्याण हेतु पूर्व के वर्षों में भी कई परियोजना पर कार्य कर चुकी है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा संचालित परियोजना चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 सहित स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को महिला विकास निगम के द्वारा संचालित विभिन्न परियोजना के माध्यम से समाज के बीच जनहित में सेवा दे चुकी है। जो आज तक क्रमबद्ध एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के माध्यम से जारी है। स्थानीय कार्यकर्ता ममता जी ने वर्तमान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत ग्राम के वैसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित है उन्हें संस्था के बैनर तले स्कूल से जोड़ने सहित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने के अभियान के बारे में जानकारी साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन नंदलाल मंडल ने किया। इस कार्यक्रम में सुन्नी व वक्फ बोर्ड, लखीसराय के सचिव मोहम्मद इनाम, अशोकधाम मंदिर के पंडित मृत्यंजय झा, चन्द्रमौलेश्वर झा, अजय पांडे, विनोद पाठक सहित दर्जनों पंडित-मौलवी, समाजिक कार्यकर्ता रीना, राहुल कुमार, रहीश जी, नेहा, रजनी, सपना, खुश्बू, स्नेहलता और लीगल सलाहकार अजय कुमार, निराला कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन अजय निराला के धन्यवाद ज्ञापन के बाद किया गया।