परिवार नियोजन पर कार्यशाला, सीएचओ को दी गई विशेष ट्रेनिंग

  • Post By Admin on Dec 16 2024
परिवार नियोजन पर कार्यशाला, सीएचओ को दी गई विशेष ट्रेनिंग

लखीसराय : लखीसराय जिला मुख्यालय में सोमवार को परिवार नियोजन से संबंधित प्रथम बैच की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिला सामुदायिक प्रबंधक (डीसीएम) आशुतोष सिंह, जिला समन्वयक - पीसीआई (डीसी-पीसीआई) मुकेश कुमार झा, परिवार नियोजन परामर्शदाता (एफपी काउंसलर) और सभी प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) मौजूद रहे।

एसीएमओ ने कार्यशाला में परिवार नियोजन के महत्व और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वास्थ्य कल्याण केंद्र (एचडब्ल्यूसी) और स्वास्थ्य उप-केंद्र (एचएससी) पर उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों के रखरखाव और रिपोर्टिंग प्रक्रिया की जानकारी दी।

परिवार नियोजन कार्यशाला में विवाह की सही उम्र और गर्भधारण के बीच अंतराल पर जोर दिया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि शादी कम से कम 21 वर्ष की उम्र के बाद होनी चाहिए ताकि शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित हो सके। शादी के बाद 2 वर्ष और पहले व दूसरे बच्चे के बीच कम से कम 3 वर्ष का अंतराल रखना आवश्यक है। परिवार नियोजन के लिए स्थायी साधनों में पुरुष और महिला बंध्याकरण। जबकि अस्थायी साधनों में कंडोम, माला-एन, छाया, अंतरा, और आईयूसीडी (पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी) का उपयोग किया जा सकता है।

प्रशिक्षण के दौरान परिवार नियोजन के सभी संसाधनों पर विस्तृत चर्चा की गई और छोटे परिवार के महत्व पर जोर दिया गया ताकि बच्चों को बेहतर पोषण, देखभाल और शिक्षा मिल सके। प्रतिभागियों को जानकारी दी गई कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं जिससे समाज में जागरूकता और सुविधा दोनों को बढ़ावा दिया जा सके।