विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति केंद्र का उद्घाटन, मतदाता सूची सुधार की प्रक्रिया शुरू
- Post By Admin on Aug 01 2025

लखीसराय : विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता सूची के प्रारूप पर दावा-आपत्ति प्राप्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय, लखीसराय में दावा-आपत्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
डीएम श्री मिश्र ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब्सेंट, शिफ्टेड तथा मृत व्यक्तियों की सूची तैयार की गई है और आज से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन के लिए दावा-आपत्ति प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है, जो आगामी एक माह तक चलेगी।
इच्छुक नागरिक प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास फॉर्म संख्या 6, 7, 8 और संबंधित घोषणा-पत्र के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।
डीएम ने बताया कि मृत व्यक्तियों के नाम यदि मतदाता सूची में दर्ज हैं तो उसके लिए बीएलओ द्वारा साक्ष्य सहित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। सभी प्राप्त दावा-आपत्तियों की जांच कर बीएलओ एप पर विवरण अपलोड किया जाएगा। जांच और सुनवाई के बाद कोई भी व्यक्ति अपनी अपील जिला निर्वाचन पदाधिकारी या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकेगा।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने मतदाता पहचान पत्र में मौजूद त्रुटियों को समय रहते ठीक कराएं, ताकि आगामी चुनावों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। डीएम ने यह भी बताया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्रीमती सीतु शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेकर अपने मताधिकार को सशक्त बनाएं।