भदहर पंचायत में कार्यशाला-सह-काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Dec 17 2024
भदहर पंचायत में कार्यशाला-सह-काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

दरभंगा : जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत एक कार्यशाला-सह-काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन कुशेश्वर स्थान प्रखंड के भदहर पंचायत में किया गया। यह कार्यक्रम राज्य सरकार की “आर्थिक हल युवाओं को बल” योजना के तहत आयोजित किया गया था। जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार और स्वावलंबन के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र के जिला प्रबंधक विकास कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 12वीं पास युवाओं को, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो और जो आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हैं तथा रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें प्रत्येक माह 1000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह सहायता राशि अधिकतम 24 माह तक दी जाती है।

कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम आय वाले और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसरों के साथ-साथ आर्थिक समर्थन प्रदान करना है। युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और आवासीय प्रमाण पत्र के साथ द्वितीय श्रेणी का सीएलसी (कॉलेज लेवल सर्टिफिकेट) प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद वे जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र कादीराबाद से आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रम के बाद पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहों पर पंपलेट वितरण कर इस योजना के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग दूरभाष नंबर: 06272-247018, 06272-247043 और मोबाइल नंबर: 9709344449, 8340147210 पर संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विद्यालय, भदहर और पंचायत भवन के साथ-साथ महादलित टोला और चौक चौराहों पर लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी गई।