शहर के 15 स्थानों पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन का कार्य हुआ पूरा
- Post By Admin on Jan 08 2025

मुजफ्फरपुर : नगर निगम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। यह कदम शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
नगर निगम ने इमली चौक, शेरपुर चौक, मिठनपुरा चौक, गौशाला चौक, कन्हौली चौक, रामबाग चौरी, पुरानी बाजार, टॉवर चौक, अखाड़ाघाट, रादो पुल, जुरन छपरा, सदर हॉस्पिटल, पानी टंकी चौक, कंपनीबाग और छाता चौक जैसे स्थानों पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण कार्य संपन्न किया है। इसके अलावा इमली चौक, शेरपुर चौक, मिठनपुरा चौक, गौशाला चौक, कन्हौली चौक, पुरानी बाजार, अखाड़ाघाट, जुरन छपरा, पानी टंकी चौक और छाता चौक पर स्टॉप लाइन भी बनाई गई है।
यह निर्णय महापौर निर्मला साहू की अध्यक्षता में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया था। बैठक में वर्तमान नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इंजीनियरिंग टीम को इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए थे। नगर निगम द्वारा की गई इस पहल से शहर में ट्रैफिक के नियमों का पालन करना और नागरिकों के लिए सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना आसान होगा। ज़ेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन का निर्माण शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की रोकथाम में भी मदद करेगा।