पटना में महिला नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

  • Post By Admin on Sep 19 2024
पटना में महिला नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

पटना : कुर्जी स्थित सेवा केंद्र में गुरुवार को मंत्रा 4 चेंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य महिला नेतृत्व को सशक्त बनाना और सरकारी स्कूलों में मीना मंच की मजबूती पर काम करना था।

कार्यशाला के दौरान मंत्रा के नीरज दास गुरु ने प्रतिभागियों को मीना मंच और बाल संसद के गठन और उनके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मीना मंच का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना है। इस मंच के जरिए छात्राएं स्कूल के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करती हैं और समाधान ढूंढने में सहयोग करती हैं।

रिसोर्स पर्सन उर्मिला ने प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के अंतर्गत सपने हमारे कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन पर कार्ययोजना बनाने के गुर सिखाए। इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों में बच्चों के सपनों को दिशा देने और उन्हें साकार करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उर्मिला ने प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक तकनीकों और रणनीतियों से अवगत कराया।

रिसोर्स पर्सन डॉ. संतोष सारंग ने शिक्षा के अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अधिकार के तहत प्रत्येक बच्चे को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का हक है, और इस हक को सुनिश्चित करने के लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा।

इस कार्यशाला में मुजफ्फरपुर के बंदरा और शिवहर के डुमरी प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मीना मंच को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान इन प्रखंडों की सभी महिला प्रतिभागियों ने जेंडर समानता, पितृसत्ता और समाजीकरण पर गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। ये सभी प्रशिक्षित महिलाएं अब अपने-अपने क्षेत्रों के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मीना मंच के जरिए लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए काम करेंगी।

इस तीन दिवसीय कार्यशाला में मुजफ्फरपुर और शिवहर जिलों से एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर ज्योति महिला समाख्या की सचिव सीता कुमारी, सृष्टि महिला समाख्या की प्रतिनिधि रामशीला कुमारी और रागिनी कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रतिभागियों में अंजलि देवी, रूपा कुमारी, सुलेखा कुमारी, इंदू देवी, मेघा कुमारी, अंकिता कुमारी, माधुरी मिश्रा, रूबी शाही, लक्की कुमारी और सोनी कुमारी आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

मंत्रा 4 चेंज की खुशबू, अनुभूति, शालिनी, खुशी, विशाल पांडेय, संतोष सारंग और सुधीर सिंह ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया और उन्हें स्कूलों में नेतृत्व कौशल को बढ़ाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

यह प्रशिक्षण कार्यशाला 17 सितंबर से प्रारंभ हुई थी, और इसमें महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई।