सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

  • Post By Admin on Nov 26 2024
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार इंग्लिश मोहल्ला में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान सोमवार को सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान इंग्लिश मोहल्ला वार्ड संख्या तीन निवासी शिवलाल प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार रविवार देर शाम मुन्नी देवी घर से बाहर निकलकर विद्यापीठ बाजार की ओर जा रही थीं तभी वह एनएच 80 मुख्य सड़क से इंग्लिश मोहल्ला की ओर आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं। महिला को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन शोक में डूबे हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।