ड्रम में मिलेगी मेरी लाश, पत्नी को प्रेमी संग देख पति ने जताई डरावनी आशंका

  • Post By Admin on Apr 10 2025
ड्रम में मिलेगी मेरी लाश, पत्नी को प्रेमी संग देख पति ने जताई डरावनी आशंका

झांसी : जिले के मऊरानीपुर में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक महिला देर रात अपने घर में अपने प्रेमी के साथ मौजूद थी, तभी उसके पति को इसकी भनक लग गई। पति ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया, तो जो दृश्य सामने आया उसने सभी को चौंका दिया। दरवाजा खुलते ही महिला के घर से एक युवक बाहर निकला, जो कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि क्षेत्र का पार्षद अभिषेक पाठक था। उसने पहले वीडियो बना रहे पड़ोसियों को धमकाया, फिर पुलिस से भी नोकझोंक की।

पति पवन का दावा है कि जब से उसने अपनी पत्नी ऋतु को किसी अन्य से चैट करते देखा था, तब से ही वह उससे अलग महोबा में रहने लगा था। ऋतु मऊरानीपुर में अपने 6 साल के बेटे के साथ रहती है और वहां के गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज (GGIC) में क्लर्क है, जबकि पवन महोबा में स्वास्थ्य विभाग में काम करता है। बीती रात उसे पता चला कि ऋतु के घर में कोई पुरुष है, जिसके बाद उसने 112 पर कॉल कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पार्षद ऋतु के घर से निकलता हुआ मिला। यह पूरा घटनाक्रम मुहल्ले के लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस घटना के बाद पति पवन ने न सिर्फ अपनी पत्नी से अलग होने की बात कही बल्कि एक खौफनाक आशंका भी जताई। उसने कहा कि अब वह पत्नी के साथ नहीं रह सकता क्योंकि उसे शक है कि उसकी पत्नी कभी भी उसे या उसके बेटे को चाय में जहर मिलाकर मार सकती है। उसने यहां तक कहा कि अगर वह साथ रहा तो संभव है कि उसकी और बेटे की लाश किसी ड्रम में मिले। इसलिए उसने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।

जब पुलिस इस मामले की तहकीकात करने थाने पहुंची तो महिला ने वहां बयान दिया कि वह किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहती क्योंकि उसे पेट में दर्द था और उसने दवा लाने के लिए अपने "भाई" को बुलाया था। वहीं पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और यह वीडियो तकरीबन 9-10 महीने पुराना हो सकता है, फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

इस पूरे प्रकरण ने न सिर्फ मोहल्ले में सनसनी फैला दी है बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि जब पार्षद जैसे लोग ही कानून की परवाह न करें, तो आम आदमी किससे उम्मीद करे? और जब रिश्तों में ही विश्वास की जगह शक पनपने लगे, तो नतीजा कितना भयानक हो सकता है, इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है।