ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे थे दो साधु, TT ने मांगा टिकट तो हो गया बड़ा खुलासा
- Post By Admin on Mar 29 2025

झांसी: भारतीय रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में झांसी डिवीजन के डबरा स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने सघन जांच अभियान चलाया, जिसमें कई यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। लेकिन इस दौरान जो घटना हुई, उसने सभी को चौंका दिया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जब एक ट्रेन में टिकट निरीक्षक (TT) ने टिकट चेकिंग शुरू की, तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्री टीटी से बचने के लिए दूसरे कोच में घुस गए, तो कुछ शौचालय में छिपने की कोशिश करने लगे। लेकिन इस दौरान दो साधु भी टीटी की नजर में आ गए।
टिकट मांगने पर देने लगे उपदेश
टीटी ने जब उन साधुओं से टिकट मांगा तो उन्होंने जवाब दिया, "हम तो साधु हैं, हमारे पास पैसे कहां!" यह सुनकर टीटी ने उनसे पूछा कि फिर वे यात्रा कैसे कर रहे हैं। लेकिन साधु जवाब देने के बजाय धार्मिक उपदेश देने लगे।
महंगे मोबाईल ने खोली पोल
बातचीत के दौरान टीटी की नजर उनके हाथों में पकड़े महंगे मोबाइल फोनों पर पड़ी। उन्होंने साधुओं से पूछा, "जब आपके पास इतने महंगे फोन हैं, तो टिकट के पैसे क्यों नहीं?" यह सुनकर साधु सकपका गए और इधर-उधर की बातें करने लगे। जब टीटी ने सख्ती दिखाई, तो आखिरकार दोनों साधुओं ने अपने झोले से पैसे निकाले और जुर्माने की राशि अदा की। यह देखकर आसपास के यात्री मुस्कुराने लगे।
155 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना
इस जांच अभियान के दौरान कुल 155 यात्रियों से ₹74,775 का जुर्माना वसूला गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे रेलवे को राजस्व का भी फायदा हो रहा है। रेलवे का कहना है कि ऐसे अभियान ट्रेनों के साथ-साथ स्टेशनों पर भी चलाए जा रहे हैं, ताकि अवैध यात्रियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।