Weather alert : 15 जिलों में गरज के साथ तेज आंधी और भारी बारिश की चेतावनी
- Post By Admin on Feb 28 2025
 (1).jpg)
पटना : बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। राज्य के कई जिलों में आज आसमानी आफत बरसने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी और मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हालांकि, इस बीच तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद इसमें गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिसका असर बिहार में भी हल्के स्तर पर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी 28 फरवरी को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम स्तर की वर्षा, तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
इसके अलावा, सुपौल, अररिया, किशनगंज और भागलपुर में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि यह स्थिति 1 मार्च तक बनी रह सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 28°C से 32°C और न्यूनतम तापमान 14°C से 18°C के बीच रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वज्रपात और तेज आंधी के दौरान खुले में न निकलें, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे न खड़े हों और सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए उचित उपाय करें। बिहार में मौसम का यह बदला मिजाज अगले कुछ दिनों तक परेशानी बढ़ा सकता है, ऐसे में सतर्कता बरतना जरूरी है।