वार्ड पार्षद के पुत्र की करेंट लगने से मौत, जनता में आक्रोश

  • Post By Admin on Aug 30 2024
वार्ड पार्षद के पुत्र की करेंट लगने से मौत, जनता में आक्रोश

लखीसराय : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब वार्ड पार्षद के 30 वर्षीय पुत्र धीरज पासवान की 440 वोल्ट के झूलते हुए तार की चपेट में आकर मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब धीरज वार्ड भ्रमण कर रहा था और पोल के समीप खड़े होने पर अचानक तार से संपर्क में आ गया। स्थानीय लोगों ने धीरज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पूरे वार्ड में शोक की लहर दौड़ गई और लोग भारी संख्या में वार्ड पार्षद के घर सांत्वना देने पहुंचे। इस घटना के बाद से वार्ड के निवासियों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है। वार्डवासियों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी खुले तारों से कई जानें जा चुकी हैं, लेकिन बिजली विभाग की उदासीनता अब भी जारी है। 

नप उप सभापति शिव शंकर राम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। टाउन थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

इस हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है और बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए, ताकि और किसी की जान न जाए।