100 घंटे के भूख हड़ताल पर जाएंगे वार्ड पार्षद

  • Post By Admin on Jul 04 2024
100 घंटे के भूख हड़ताल पर जाएंगे वार्ड पार्षद

लखीसराय : पूर्व छात्र नेता एसएफआई सह लखीसराय नगर परिषद वार्ड 24 के वार्ड पार्षद सुनील कुमार द्वारा शुक्रवार से छह सूत्री मांग को लेकर जिला समाहरणालय पर 100 घण्टों का भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा। इस हड़ताल को "जागो लखीसराय की जनता जागो" नाम देते हुए वार्ड पार्षद ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है।

इनकी मांगो में शहर के नया बाजार में अवस्थित एक मात्र गर्ल्स उच्च विद्यालय का लंबित भवन निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने, लखीसराय को जाम की समस्या से निदान दिलाने के लिए किऊल नदी के पश्चिम किनारों से विद्यापीठ से लाली पहाड़ी तक सड़क निर्माण कराने, लखीसराय के घटते जलस्तर को देखते हुए किऊल नदी में हर एक किलोमीटर पर 4 फीट ऊँचा चेक डैम का निर्माण, शिव कुण्ड (अष्टघट्टी पोखर) एवं संसार पोखर का सौंदर्यकरण, लखीसराय के सरकारी, गरमजरूआ खाली पड़े भूमि, तालाब, पोखर, नदी, नहर एवं विद्यालय के मैदानों में 25000 पेड़ लगाकर लखीसराय को हरित लखीसराय बनाने की मांग शामिल है।