6 सूत्री मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे वार्ड पार्षद

  • Post By Admin on Jul 05 2024
6 सूत्री मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे वार्ड पार्षद

लखीसराय : जिला समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर छह सूत्री मांगों को लेकर पूर्व छात्र नेता सह वार्ड 24 के पार्षद सुनील कुमार ने 100 घंटे का भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। नगर परिषद लखीसराय के उपसभापति शिवशंकर राम सहित इस भूख हड़ताल के समर्थन में कई वार्ड पार्षद, बुद्धिजीवी एवं विभिन्न दलों के लोग भी उतरे हैं।

इनकी छह सूत्री मांगों में मुख्य मांग शहर स्थित दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय का अपना भवन का निर्माण, जिले में घटते जलस्तर को देखते हुए किऊल नदी में शहरी क्षेत्र में प्रत्येक एक किलोमीटर पर चार फीट का उंचा चेक डैम का निर्माण, शहर को जाम मुक्त कराने को लेकर विद्यापीठ चौक से लेकर लाली पहाड़ी तक किऊल नदी में मरीन ड्राइव की तरह सड़क का निर्माण, अष्टघटी एवं संसार पोखर की सौंदर्यीकरण के अलावा शहर के कई वार्डों में जलजमाव से मुक्ति हेतु मनसिंघा पईन के उड़ाही की मांग शामिल हैं। 0

वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि उनकी मांगें यथाशीघ्र नहीं मानी गई तो उनकी भूख हड़ताल का समय आगे भी बढ़ सकता है।