मानव श्रृंखला बनाकर चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

  • Post By Admin on Apr 19 2024
मानव श्रृंखला बनाकर चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

लखीसराय : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत शहर के केआरके मैदान में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, एसडीएम चंदन कुमार सहित स्कूली छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। विदित हो कि 13 मई को चौथे चरण में मुंगेर संसदीय सीट पर मतदान होना है। इस मौके पर डीएम रजनीकांत ने लोगों से आगामी 13 मई को लिए होने वाले चुनाव में अपने-अपने बूथ पर जाकर वोट डालने की अपील किया। उन्होंने कहा कि मानचित्र के माध्यम से लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाया जा रहा है। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र हो तभी महान, सभी लोग करें मतदान आदि नारों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। युवा वोटर लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, इसको लेकर स्वीप कोषांग के तहत एक अच्छी पहल की गई है।