महादलित टोलों में डोर टू डोर चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

  • Post By Admin on Apr 13 2024
महादलित टोलों में डोर टू डोर चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

लखीसराय : लोकसभा चुनाव 2024 के स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत कल्याण विभाग द्वारा विकास मित्रों के सहयोग से लखीसराय जिला के महादलित टोलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, संध्या चौपाल एवं हस्ताक्षर अभियान (डोर टू डोर) के माध्यम से चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को लखीसराय जिलान्तर्गत लखीसराय प्रखण्ड के वार्ड नं०-33 के महादलित टोला एवं वार्ड नं०-03 के इंगलीश पासवान टोला, पिपरिया प्रखंड के रामचन्द्रपुर पंचायत के दास टोला, पासवान टोला एवं वलीपुर रजक टोला, सूर्यगढ़ा प्रखंड उरैन पंचायत के मांझी टोला, अवगिलरामपुर के पंचायत के दास टोला एवं घौसेठ पंचायत के मांझी टोला, चानन प्रखंड के गोहरी पंचायत के महादलित टोलों एवं अन्य टोलों में भी संध्या चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को वोट देने हेतु जागरूक किया गया।