पैक्स निर्वाचन 2024 के लिए दरभंगा में मतगणना के आदेश जारी

  • Post By Admin on Nov 19 2024
पैक्स निर्वाचन 2024 के लिए दरभंगा में मतगणना के आदेश जारी

दरभंगा : जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना को लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार मतदान और मतगणना के लिए तिथियाँ निर्धारित कर दी गई हैं और समूचे प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पैक्स निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना की तिथियाँ और स्थल निर्धारित किए गए हैं।

प्रथम चरण में 26 नवम्बर को बेनीपुर, हायाघाट और गौड़ाबौराम प्रखंडों में मतदान होगा और 27 नवम्बर को इन प्रखंडों में मतगणना होगी जिसका स्थान कर्पूरी सभा भवन, ट्राईसेम भवन और प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय होगा। द्वितीय चरण में 27 नवम्बर को कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, सिंहवाड़ा और अलीनगर प्रखंडों में मतदान होगा और 28 नवम्बर को इन प्रखंडों में मतगणना होगी, स्थान ई-किसान भवन, प्रखंड सभागार, मनरेगा भवन और प्रखंड कार्यालय होंगे।

तृतीय चरण में 29 नवम्बर को जाले, तारडीह, किरतपुर और सदर दरभंगा प्रखंडों में मतदान होगा और 30 नवम्बर को मतगणना होगी, स्थल ई-किसान भवन, प्रखंड कार्यालय और प्रशिक्षण भवन होंगे। चतुर्थ चरण में 01 दिसम्बर को केवटी, मनीगाछी, घनश्यामपुर और बहादुरपुर प्रखंडों में मतदान होगा और 02 दिसम्बर को मतगणना होगी, स्थल प्रखंड निर्वाचन कार्यालय, प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र, पुराना प्रखंड भवन और ट्राईसेम भवन होंगे। पंचम चरण में 3 दिसम्बर को बिरौल, हनुमाननगर और बहेड़ी प्रखंडों में मतदान होगा और 04 दिसम्बर को मतगणना होगी, स्थान प्लस टू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बीआरसी प्रशिक्षण भवन और मनरेगा सभा कक्ष होंगे।

अन्य निर्देश:
सभी मतदान केंद्रों और मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। मतगणना की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाएगी, और प्रत्येक मतगणना पटल पर पर्यवेक्षक और सहायक नियुक्त किए जाएंगे। किसी भी अपरिहार्य कारण से समय, तिथि या स्थल में परिवर्तन की सूचना अभ्यर्थियों को लिखित रूप में दी जाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी का निर्देश:
मतगणना का कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।