धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस
- Post By Admin on Aug 26 2024

लखीसराय (वीरेंद्र विजय सिंह) : विश्व हिंदू परिषद ने अपने 60वें स्थापना दिवस को जिले के सूर्यगढा प्रखंड के उरैन गांव स्थित दुर्गा मंदिर और लखीसराय प्रखंड के जौगमोला गांव में उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष परशुराम जी और जिला मंत्री बंटी कुमार ने की, जबकि बैठक का संचालन बजरंग दल के पंचायत संयोजक विजय वर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण बिहार बजरंग दल के प्रांत संयोजक रजनीश और प्रांत सह मंत्री संजय कुमार ने अपने संबोधन में सामाजिक समरसता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि 1969 के संत सम्मेलन में सभी धर्माचार्यों ने "हिंदवा सोदरा: सर्वे, ना हिंदू पतितो भवेत्..." के सिद्धांत पर एकजुट होकर भेदभाव मिटाने की अपील की थी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 1994 में पूज्य महंत अवैद्यनाथ जी और पूज्य रामचंद्र दास जी महाराज के साथ श्री अशोक सिंहल जी ने काशी के डोमराजा के घर भोजन ग्रहण किया था, जो सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
कार्यक्रम में 1989 में श्री कामेश्वर चौपाल के हाथों से श्री राम जन्मभूमि का शिलान्यास और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 130 परंपराओं, मत पंथ, संप्रदाय, भाषा एवं चारों दिशाओं से लोगों की सहभागिता का भी उल्लेख किया गया। साथ ही, विहिप द्वारा संचालित हज़ारों सेवा केंद्रों के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति और वंचित समाज के लाखों लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। तमिलनाडु में विशेष रूप से अनुसूचित जाति और जनजाति के पुजारियों और पुरोहितों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं में बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू पटेल, विहिप जिला सह मंत्री विभीषण केवट, दिनेश केवट, जिला विधि प्रकोष्ठ के उपेंद्र जी, शशि भूषण कुमार, विजय वर्मा, रवि वर्मा, टुनटुन कुमार, जटेश्वर साव, सुनील कुमार, अशोक कुमार, मन्नू महतो, मोहित कुमार, दीपक कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। सभी ने सामाजिक समरसता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।