विरार हादसा : अब तक 17 लोगों की मौत, परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि की घोषणा

  • Post By Admin on Aug 28 2025
विरार हादसा : अब तक 17 लोगों की मौत, परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि की घोषणा

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार ईस्ट स्थित नारंगी इलाके में बुधवार को हुए इमारत हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

सीएम फडणवीस ने कहा कि एनडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान पिछले 48 घंटे से जारी है और अगले कुछ घंटों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। अब तक 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इमारत ढहने की दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रत्येक परिवार को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।”

राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “विरार हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और एनडीआरएफ की टीमें लगातार मोर्चे पर डटी हैं।”

बता दें कि विरार ईस्ट के नारंगी इलाके में बनी चार मंजिला अनधिकृत इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया था। मलबे में दबने से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव एजेंसियों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।