विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का उग्र आंदोलन

  • Post By Admin on Aug 08 2024
विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का उग्र आंदोलन

मुजफ्फरपुर: जिले में स्थित बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय परिसर गुरुवार को छात्रों के आंदोलन का केंद्र बना रहा । लगातार दूसरे दिन, बिहार छात्र संघ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर अपनी मांगों के साथ डटा हुआ है । छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज में अवैध वसूली का खेल चल रहा है।

छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति सिर्फ लीपापोती कर रही है और दोषियों को बचाने में लगी है। छात्रों से जबरन वसूली गई धनराशि वापस करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

दूसरे दिन, छात्रों के समर्थन में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन और छात्र राजद भारत भी मैदान में उतर आए हैं। छात्रों की मांगें स्पष्ट हैं - शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज पर गठित जांच समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, छात्रों से वसूली गई धनराशि वापस की जाए, कॉलेज प्रशासन में पारदर्शिता लाई जाए, अवैध वसूली के विरोध में आवाज उठाने वाले छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरा जाए, दोषी पाए जाने पर कॉलेज की मान्यता रद्द की जाए और बीएड के सभी सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जाएं।

बिहार छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने चिंता जताते हुए कहा कि भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है और प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। वहीं, बिहार छात्र संघ अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि शहीद के नाम पर दाग लगाना बर्दाश्त नहीं होगा और वे अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे।

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन गरीब परिवारों के बच्चों को निशाना बना रहा है। आंदोलन में शामिल छात्रों ने मीडिया और आम जनता से समर्थन की अपील की है। यह मामला लगातार गहराता जा रहा है और अब देखना होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।