पालघर हादसा : फार्मा कंपनी में गैस लीक से 4 मजदूरों की मौत, 2 की हालत नाजुक

  • Post By Admin on Aug 21 2025
पालघर हादसा : फार्मा कंपनी में गैस लीक से 4 मजदूरों की मौत, 2 की हालत नाजुक

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर तारापुर एमआईडीसी क्षेत्र में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मेडली फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के प्लांट नंबर एफ-13 से अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के बीच हुआ। नाइट्रोजन रिएक्शन टैंक से अचानक गैस लीक होने लगी और वहां काम कर रहे कर्मचारी सांस घुटने से एक-एक कर गिरने लगे। गैस की चपेट में आए छह मजदूरों को तुरंत शिंदे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी दो को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान कल्पेश राउत, बंगाली ठाकुर, धीरज प्रजापति और कमलेश यादव के रूप में हुई है। जबकि रोहन शिंदे और निलेश हाडल गंभीर रूप से बीमार हैं। डॉक्टरों का कहना है कि दम घुटने से मजदूरों की जान गई है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में भगदड़ मच गई थी। हालांकि, कंपनी की फायर फाइटिंग टीम ने रिसाव को काबू में कर लिया है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में इंडस्ट्रियल एरिया में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले कर्नाटक के मंगलुरु जिले के सूरतकल स्थित मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) में जहरीली गैस लीक होने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी।

इस ताजा घटना ने एक बार फिर इंडस्ट्रियल सेफ्टी सिस्टम और श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।