भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की हुई शुरुआत

  • Post By Admin on Oct 29 2024
भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की हुई शुरुआत

मुजफ्फरपुर : सोमवार को केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय में सोमवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्य एकत्रित हुए और उप महाप्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा द्वारा उन्हें सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई। उक्त अवसर पर उप महाप्रबंधक ने कहा कि पूरे अंचल स्तर पर 28 अक्तूबर से 03 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान कई गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी l जैसे मानव श्रृंखला, ग्रामीण शाखाओं द्वारा ग्राम सभा एवं सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम, विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिताएं, महाविद्यालय में आशुभाषण प्रतियोगिता, स्टाफ सदस्यों के लिए निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आदि।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उप महाप्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा ने कहा कि बैंक में कार्य करते हुए हमें न सिर्फ इमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करना चाहिए बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अनैतिक कार्यों का विरोध भी करना चाहिए। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम है सत्यनिष्ठ की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि। साथ ही सेवा, पारदर्शिता, सदाचार, शिष्टता और निरंतरता भारतीय स्टेट बैंक के मूल्य हैं। हमें इन मूल्यों का पालन करते हुए ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होकर कार्य करना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान सहायक महाप्रबंधक अशोक प्रसाद ने भी स्टाफ सदस्यों को भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस को अपनाते हुए देश कि उन्नति में योगदान देने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का पालन होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सहायक महाप्रबंधक (एसएमई) मृणाल गौरव वर्मा एवं बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। हिमेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।